
Bihar News: बिहार के कटिहार में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एक इलाके में आधा-अधूरा सड़क का निर्माण कराया गया है. इसमें कई सारी अनियमितताएं पाई गई हैं. निर्माणाधीन सड़क के बीच में ही एक बिजली का खंभा भी खड़ा नजर आ रहा है. सड़क के बीच में बिजली का खंभा होने की वजह से वहां से गुजरने वाले चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना का बना मजाक
मामला जिले के कुर्सेला नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 की बतायी जा रही है. दरअसल, इस इलाके में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एक सड़क बनायी गयी. इंजीनियर ने इस सड़क के लिए ऐसा दिमाग लगाया है कि लोगों का दिमाग खराब हो रहा है. अब लोग इस सड़क निर्माण की जांच की मांग कर रहे हैं.
कुछ ही दिनों में टूट गई सड़क
बिहार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कटिहार जिले के कुरसेला नगर पंचायत अंतर्गत संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण हुआ है. इस सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण पूर्व में भी पीसीसी सड़क कुछ ही दिनों में टूट गई थी. सड़क निर्माण के नाम पर गिट्टी और तारकोल को मिट्टी के ऊपर ही डाल दिया गया है. सड़क हाथ से उखड़ जा रही है. एक ही बरसात में इस सड़क का हाल बुरा हो जाएगा. ग्रामीणों में इसको लेकर काफी रोष है.
राजद ने कसा तंज
इस मामले पर राजद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. राजद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, नवनिर्मित करोड़ों की सड़क, बीच सड़क पर 5 बिजली के खंभे, एक गाड़ी तक नहीं चल सकती. सड़क से 11 हजार वोल्ट के बिजली के पोल नहीं हटाए गए है, बल्कि बिजली के खंबों की सीध में ही सड़क बना दी गई.
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, बिहार में व्याप्त संगठित भ्रष्टाचार की यह एक छोटी सी बानगी है. ग्रामीण कार्य विभाग में 30% कमीशन के बिना कोई कार्य नहीं होता. यह इंजीनियर और ठेकेदार की लापरवाही से अधिक पटना के मंत्री सचिवालय से निकलते संगठित भ्रष्टाचार व घोटालेबाजी का अदना सा नमूना है.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश की ली चुटकी
तेजस्वी यादव ने भी राजद के इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘2005 से पहले ई सब भ्रष्टाचार था जी? ऊ त हम आए तब न ई सब हुआ, आप सब तो जानते ही है.’ गौरतलब है कि सीएम नीतीश विपक्ष पर हमला बोलते हुए इन शब्दों का अक्सर प्रयोग करते रहते हैं कि बिहार में जितना भी विकास का काम हुआ है, मैंने किया है. 2005 से पहले (लालू-राबड़ी कार्यकाल) में कोई काम नहीं हुआ, केवल भ्रष्टाचार था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें