चंडीगढ़. फतेहगढ़ चूड़ियां में चुनाव आचार संहिता को सही ढंग से लागू न कराने वाले फतेहगढ़ चूड़ियां के बीडीपीओ (ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी) सहित 6 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद गुरदासपुर के रिटर्निंग अफसर-कम- जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई की है. इनमें परगट सिंह बीडीपीओ, कुलजिंदर सिंह गांव विकास अधिकारी, मेजर सिंह पंचायत सचिव, विलियम मसीह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह सभी ग्राम रोजगार सेवकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
आयोग को फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक की शिकायत मिली थी कि एक सरकारी पार्क में इंटरलाकिंग टाइले लगवाई जा रही हैं जोकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मामले की पड़ताल के बाद यह शिकायत सही पाई गई और इस बारे आम आदमी पार्टी गुरदासपुर के जिला प्रधान ग्रामीण को नोटिस जारी किया गया.
यह टाइले पार्क में रखने वाले प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी को लिखा गया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के डायरैक्टर को ओम प्रकाश (प्रबंधक कम- वीडीओ) और कुलदीप सिंह (पंचायत सचिव) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता को लागू न करवा सकने के लिए निलंबित करके अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. इसी तरह फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव बद्दोवाल कलां में सीमेंट के बैंच बांटने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गांव के ही दिलबाग सिंह और सुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ