जितेंद्र सिन्हा, राजिम. शासकीय कार्यों में लापरवाही व नियमों का उल्लंघन करने पर रायपुर संभाग के आयुक्त ए.कुलभूषण टोप्पो ने गरियाबंद के तत्कालीन तहसीलदार व वर्तमान मैनपुर तहसीलदार नीलमणि दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 7 दिन के भीरत जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कही है.

अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) गरियाबंद ने न्यायालय तहसील गरियाबंद के निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की, जिसमें 9 प्रकरणों में न्याय के मूलभूत सिद्धांतो के विपरीत जाकर विधिक प्रक्रियाओं का पालन किए बिना प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया जाना पाया गया. तहसील न्यायालय में 2-3 वर्षों से विचाराधीन प्रकरणों में अंतिम निर्णय लेते हुए प्रकरण निरस्त कर नस्तीबद्ध कर दिया जाना पाया गया है, जो न्याय के मूल सिद्धांतो के विपरीत है.


राजस्व अधिकारी के नोटिस का नहीं दिया जवाब
मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब लिखित में प्रस्तुत नहीं किया जाना पाया गया. वहीं चिकित्सा अवकाश स्वीकृत किए जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया. बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाना पाया गया. शासन के हित में शासकीय कार्यों में ध्यान नहीं देने पर संभाग आयुक्त टोप्पो ने तहसीलदार दुबे को नियम का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.