रोहित कश्यप. मुंगेली. आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को 05 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आपरेटरों की आईडी निरस्त कर दी गई है. कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयुष्मान भारत योजना का बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने जिले में विगत माह से पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि 29 मई को जिले में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारी अभी से सुनिश्चित कर लें. शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए. इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में लक्ष्य निर्धारित कर कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.

बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आपरेटर की आईडी निरस्त की गई है, जिसमें मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत 11, लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत 14 और पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत 08 आईडी शामिल है.