अयोध्या. पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टेली कंसल्टेशन (ऑनलाइन परामर्श) में जिले के तीस चिकित्सक व 42 सीएचओ फिसड्डी पाए गए हैं. इन्होंने 17 से 31 जुलाई के मध्य हुई ओपीडी में दहाई का अंक भी नहीं प्राप्त किया है. समीक्षा बैठक में इसका खुलासा होने पर सीएमओ ने सख्त नाराजगी जताते हुए सीएचसी अधीक्षकों को संबंधित से नोटिस देकर आख्या मांगी है. इस कार्रवाई से संबंधित चिकित्सकों में हड़कंप मचा है.

ग्रामीण अंचल में आमजन को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी उपकेंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. यहां पहुंचने वाले मरीजों को हायर सेंटर में मौजूद विशेषज्ञों से टेली मेडिसिन द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है, लेकिन चिकित्सक व सीएचओ की लापरवाही से इसे अमली जामा पहनाने में कठिनाई हो रही है.

बीते माह के एक पखवारे की समीक्षा में टेली कंसल्टेंसी को लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी गंभीर नहीं मिले हैं. अलग केंद्रों पर तैनात 30 चिकित्सक व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ ने दस से भी कम ओपीडी की है. अधिकांश ने तो खाता भी नहीं खोला है. नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र लिखकर संबंधित से आख्या मांगी है. टेली कंसल्टेंसी ओपीडी को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है.