संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाहियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है. एक बार फिर इन्हीं लापरवाहिटों की वजह से डेढ़ साल की एक मादा हिरण की मौत हो गई.

दरअसल खुड़िया वन परिक्षेत्र के जंगल से खाने-पीने की तलाश में भटक कर एक डेढ़ साल की मादा हिरण साल्हेघोरी गांव पहुंची थी.  हिरण को देखकर गांव के आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ाया. कुत्तों से बचने के लिए वह भागते-भागते तार की फेंसिंग में फंस गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

खुड़िया रेंज के रेंजर खंभन कुमार डड़सेना ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है उन्होंने हिरण के गांव में पहुंचने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी थी. लेकिन अधिकारियों ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया. जिसकी वजह से हिरण की मौत हो गई. वनविभाग के कर्मचारी और अधिकारी घंटों बाद तब पहुंचे जब हिरण की मौत हो गई. आपको बता ें कि हर साल गर्मी बढ़ने के साथ ही भूख और प्यास की वजह से जंगली-जानवर रिहायशी क्षेत्रों की तरफ अपना रुख कर देते हैं.