शब्बीर अहमद, भोपाल। प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली से यात्री बिना सामान के भोपाल पहुंचे। कंपनी ने यात्रियों का फ्लाइट में सामान लोड नहीं किया। जिसके चलते पैसेंजर भोपाल एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। बताया गया कि एक घंटे देरी से पैसेंजरों को दूसरे विमान से दिल्ली से रवाना किया था।
मंगलवार को दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो की फ्लाइट E6-2172 से यात्री बिना सामान के भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। यह फ्लाइट दिल्ली से शाम 4:45 बजे रवाना हुई थी और करीब 5:55 बजे भोपाल पहुंची। यात्रियों को फ्लाइट में लगभग एक घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। हद तो तब हुई जब एयरपोर्ट पर पता चला कि उनका सामान दिल्ली में ही छूट गया है।
ये भी पढ़ें: ‘कप्तान’ की बचपन की ख्वाहिश पूरी: हेलीकॉप्टर में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, उड़न खटोला देख लोगों की लगी भीड़
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि लगभग 10 से 15 यात्रियों का सामान छूटा है, जिसे जल्द ही मंगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रात की कुछ फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई है, जिससे सामान देरी से आएगा।
ये भी पढ़ें: क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए ? VIP रोड में पुलिसकर्मी ने फुटपाथ पर दौड़ाई गाड़ी, VIDEO वायरल
इधर, इंडिगो ने भी यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनका सामान देर रात या अगले दिन सुबह तक भोपाल पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि इंडिगो कंपनी की इस लापरवाही से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें