कुमार इंदर, जबलपुर। सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही जगह-जगह आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर जिले के मनकेडी गांव स्थित गेहूं गोदाम के सायलो बैग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना लाखों का गेहूं जलकर खाक हो जाता।
आगजनी में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन प्रशासनिक अधिकारी करेंगे लेकिन इस घटना ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं । इस स्थान पर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा गेहूं खरीदा जाता है ऐसे में 5 लाख क्विंटल गेहूं की क्षमता रखने वाले इस साइलो बैग की सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाने चाहिए थे।
इसे लेकर कवर्ड वेयरहाउस संचालकों ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि जब उस स्थान के पास में कवर्ड वेयरहाउस खाली पड़े हुए हैं तो ऐसे में उनका उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा? जबकि कवर्ड वेयरहाउस मैं अनाज भंडारण करने से सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता होते हैं। ऐसे में इस दुर्घटना से प्रशासन को सबक लेना चाहिए। वहीं इस मामले पर जबलपुर कलेक्टर का भी बयान सामने आया है, उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को आगजनी की घटना की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है साथ ही कहां चूक हुई है इसके लिए प्रशासन रिव्यू भी कर रहा है।