नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन आज 55 वें दिन भी लगातार जारी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच 9 दौर की बैठक बेनतीजा रहने के बाद आज एक बार फिर वार्ता होगी। विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे होने वाली इस बैठक पर अब सबकी नजर है कि क्या पिछली बैठकों की तरह यह बैठक भी बेनतीजा रहने वाली है या फिर कोई सकारात्मक हल भी निकलेगा।
किसान तीनों नए कृषि कानून को वापस लिये जाने की अपनी मांग पर डटे हुए हैं वहीं सरकार कृषि कानूनों को किसान हित में बताते हुए अड़ी हुई है।
आपको बता दें पिछले 55 दिन से दिल्ली की सभी सीमा पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बारिश-कड़ाके की ठंड में भी किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। इस दौरान 40 से ज्यादा किसानों की मौत भी हो चुकी है।