एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो अपने पति पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद को अंगद के लिए एक बेहतर श्रोता बनने का वादा किया. इसके साथ ही नेहा ने अंगद को सरल अंदाज में फोन से दूर रहने की नसीहत भी दी है.

बता दें कि अंगद बेदी (Angad Bedi) के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर करते हुए नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने लिखा- “जन्मदिन मुबारक माई लव, तुम्हारे लिए तोहफे के रूप में मैं एक बेहतर श्रोता बनने का वादा करती हूं. मैं हर जगह समय पर आपके साथ रहूंगी.”

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने लिखा, “मैं उन चीजों की कम चिंता करूंगी जो कभी नहीं हो सकती हैं. मैं शायद कभी कम बात करूं और तुम्हें ज्यादा बात करने दूं. मैं तुम्हें विश्वास दिलाती हूं कि फिल्मों की तुम्हारी पसंद (जो फिल्में हम देखते हैं) मेरी तुलना में बेहतर है. तुम खूब क्रिकेट देखो, खेलो, धीरे खाओ, तेज दौड़ो. कम से कम आज तो फोन कम चलाओ. मैं तुम्हारे होने का हर दिन जश्न मनाती हूं. हैप्पी बर्थडे माई लव.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बता दें कि अंगद बेदी (Angad Bedi) ने साल 2018 में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) से दिल्ली में शादी किया था. अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं. बता दें कि अंगद बेदी (Angad Bedi) भारतीय क्रिकेट कप्तान रहे दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. अंगद बेदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अंगद भले ही मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मों में नजर न आए हों, लेकिन उन्होंने ‘डियर जिंदगी’, ‘सूरमा’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘घूमर’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.