सनी सनी और काला चश्मा जैसे हिट गानों के लिए मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचने के बाद काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद वहां मौजूद फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी और गो बैक के नारे लगाने लगे. वहीं अब नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है. इस पोस्ट में नेहा ने लिखा, “सच्चाई का इंतज़ार करो, तुम्हें इतनी जल्दी मुझे जज करने का पछतावा होगा,” इसके साथ सिंगर ने एक उदास चेहरे वाली इमोजी भी लगाई है.

मंच पर मांगी थी माफ़ी

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के कॉन्सर्ट के कई सारे वीडियो वायरल हुए थे. जिसमें सिंगर अपने फैंस को संबोधित करते हुए मंच पर रो पड़ी. रोते हुए नेहा ने कहा, “आप वाकई बहुत प्यारे और धैर्यवान हैं, इतनी देर से आप लोग इंतज़ार कर रहे हो. मुझे इससे नफ़रत है. मैंने ज़िंदगी में कभी किसी को इंतज़ार नहीं करवाया.” इसके आगे बात करते हुए उन्होंने दर्शकों को यह भी भरोसा दिलाया कि वह खोए हुए समय की भरपाई करेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें एक यादगार अनुभव मिले.

टोनी कक्कड़ ने अपनी बहन का किया बचाव

इस घटना के बाद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के भाई और गायक टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) भी अपनी बहन के बचाव में आगे आए. उन्होंने भी आलोचनाओं के बीच एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मान लीजिए कि मैं आपको किसी कार्यक्रम के लिए अपने शहर में आमंत्रित करता हूँ और होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट जैसी सभी व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ. अब, कल्पना कीजिए कि आप पहुँचते हैं और पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?”