लखनऊ. यूपी में का बा पार्ट-2 गाने के बाद भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ने लगी है. कानपुर देहात पुलिस ने उन्हें नोटिस दी है. इसके बाद नेहा सिंह के पति हिमांशु को दृष्टि आईएएस से इस्तीफा मांगा गया है. इस प्रकरण के बाद मानसिक तनाव में आईं नेहा सिंह राठौर अस्पताल में भर्ती हो गई हैं.

नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में कहा है, ‘डॉक्टर ने तनाव लेने से मना किया है…’ बता दें कि यूपी में का बा और बिहार में का बा गीत से सोशल मीडिया की सनसनी बनी नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में आईं थीं और चर्चा का कारण है उनका यूपी में का बा-2 गाना, जिसके जरिए उन्होंने अपने चिर-परिचित भोजपुरी अंदाज में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर गाना गाकर योगी सरकार और उनके अधिकारियों की अच्छी लानत-मलालत की थी.

इसे भी पढ़ें – UP में का बा : नेहा सिंह राठौड़ की बढ़ी मुश्किलें, अब पति की नौकरी खतरे में…

नेहा ने इस गाने के जरिए कानपुर के डीएम से लेकर जिला प्रशासन और योगी के बुल्डोजर जस्टिस पर सवाल खड़े किए हैं. योगी राज पर निशाना साधते हुए नेहा गाती हैं ‘लोकतंत्र के नाम पर भैया, भईल कोढ़ में खाज बा…साथ ही जाति और संप्रदायों की राजनीति करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहती हैं, हिंदू जलेंगे तो मुसलमान भी जलेंगे, अब ये मत समझना कि सिर्फ अब्दुल का मकान जलेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक