लखनऊ. ‘यूपी में का बा’ गीत गाने वाली भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा-2’ गाकर यूपी में तहलका मचा दी है. कानपुर पुलिस ने इस गाने को लेकर उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूपी पर गाने की वजह से उनके पति हिमांशु सिंह को आईएएस कोचिंग सेंटर ‘दृष्टि’ में अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है. हिमांशु ने फेसबुक पर इस्तीफे की बात कही है.
नेहा सिंह राठौर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब नेहा के पति हिमांशु सिंह को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. हिमांशु बतौर अध्यापक एक कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए थे. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि नेहा को पुलिस का नोटिस जाने के बाद हिमांशु को नौकरी से निकाला गया है, लेकिन हिमांशु ने खुद फेसबुक पोस्ट डाल इन अफवाहों को खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ें – लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, कहा- हम आह भी भरते हैं तो पा जाते हैं नोटिस…
हिमांशु सिंह फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘ ‘ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो.’ उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक