कुमार इंदर, जबलपुर। हमेशा अपने गीतों को लेकर विवादों से घिरे रहने वाली भोजपुरी लोक गायिका (Bhojpuri Folk Singer) और यूपी में का बा (UP Me Ka Ba) फेम नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) की मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीधी पेशाब कांड (Sidhi Peshab kand) के दौरान आरएसएस (RSS) के कपड़ों में एक दलित युवक पर यूरिन करते मीम शेयर करने पर वह बुरी तरह फंस गई हैं। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि कलाकार को व्यंग के जरिए आलोचना करने की आजादी है। लेकिन किसी विशेष ड्रेस को जोड़ना व्यंग नहीं होता। 

नीतीश ने शिवराज से नहीं मिलाया हाथ! मोदी और शाह की मौजूदगी में हुआ कुछ ऐसा कि कांग्रेस को मिल गया मौका, Video Viral

दरअसल बीते साल सीधी में एक दलित पर एक युवक ने पेशाब कर दिया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। पेशाब कांड के बाद नेहा राठौर ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया था, जिसमें अर्धनग्न हालात में एक व्यक्ति को फर्श पर बैठा था। वहीं दूसरा उसके ऊपर पेशाब करते हुए दिखाया गया। पेशाब करने वाले व्यक्ति को खाकी निक्कर में दिखाया गया था। जिस पर भाजपा और संघ से जुड़े कुछ लोगों ने नेहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

‘कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश करनी चाहिए…’, BJP बोली- जीतू पटवारी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए

नेहा सिंह राठौर ने हाईकोर्ट में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर रद्द करने याचिका लगाई थी। लेकिन आज जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की बेंच ने उनकी एफआईआर रद्द न करने का फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब पूर्ण अधिकार नहीं होता है। कलाकार को व्यंग के जरिए आलोचना करने की आजादी है लेकिन किसी विशेष ड्रेस को जोड़ना व्यंग नहीं होता। 

मोहन के मंत्री का बड़ा बयान: पूर्व PM को दिया गठबंधन की सफल सरकार चलाने का श्रेय, PM मोदी का नाम लेने से बचे विजयवर्गीय

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई माह में सामने आए सीधी पेशाब कांड में जमकर राजनीति हुई थी। मामले में भाजपा के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तत्कालीन शिवराज सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश भी की थी। हालांकि शिवराज सिंह ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलवाया था। साथ ही पीड़ित को सीएम आवास बुलाकर उसका पांव धोकर उनके साथ भोजन किया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H