एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हालही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक (Amaal Mallik) और नेहल चुड़ासमा (Nehal Chudasama) के बीच काफी धक्का-मुक्की होते देखा गया है. इस टास्क के बाद एक्ट्रेस ने जोर-जोर से रोते हुए अमाल पर शारीरिक रूप से डोमिनेट करने का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही घर का माहौल खराब हो गया है. वहीं अब इस मामले पर अमाल मलिक (Amaal Mallik) के भाई और सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपना भाई का सपोर्ट किया है.

टास्क के दौरान क्या हुआ?

बता दें कि हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को दो टीमों- टीम रेड और टीम ब्लू में बांटा गया था. टास्क में एक सदस्य ‘राइटर’ बनकर बोर्ड पर नाम लिखता और दूसरी टीम का ‘डस्टर’ उन नामों को मिटाने की कोशिश करता है. इसी समय नेहल चुड़ासमा (Nehal Chudasama) जब बोर्ड पर लिख रही थीं, तो अमाल मलिक (Amaal Mallik) उनकी ओर बढ़े और दोनों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. आरोप लगने के बाद अमाल काफी भावुक हो गई और नेहल से कहा कि उनका इरादा किसी तरह का गलत व्यवहार करने का नहीं था. वे शारीरिक रूप से ऐसा करने में सक्षम ही नहीं थे.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

भाई अरमान का समर्थन

कैप्टेंसी टास्क में हुए इस घटना के बाद अमाल मलिक (Amaal Mallik) के भाई और सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- वो अमाल की हिम्मत और संयम पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि भाई को उदास देखना मुश्किल है, लेकिन फैंस का प्यार और कुछ घरवालों का समर्थन उन्हें मजबूत बनाए रखेगा.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

अमाल का रिएक्शन

टास्क में हुई इस घटना के बाद अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने नेहल चुड़ासमा (Nehal Chudasama) से माफी मांगते हुए अपनी सफाई भी दिया है. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे और वो बार-बार अपनी बेगुनाही की कसमें खाते नजर आए. इस मामले में तान्या मित्तल और जैशान कादरी ने अमाल का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था.