दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा हैं कि भारत से जम्मू कश्मीर को कोई छीन सकता। पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद पर जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही है। पाकिस्तान को दुनिया में अलग थलग करने के प्रयासों को कामयाबी मिली है। सुरक्षा बल गोली का जवाब गोली से दे रहे हैं।

जम्मू के भगवती नगर में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि एवं विजय संकल्प रैली में अपने तीस मिनट के संबोधन में शाह ने कहा कि आमने सामने के बजाए सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण हमला कर जो समझते हैं कि इससे भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाया जाएगा वह यह समझ लें कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।

जम्मू कश्मीर की रक्षा के लिए जन संघ के अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इसी राज्य में हत्या हुई। भाजपा का संकल्प है कि कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर को छीन नहीं सकती। 2014 में भाजपा की सरकार केंद्र में सत्ता में आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने आतंकवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है।