हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सरकारी अधिकारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस कंट्रोल रूम में एसीपी रेडियो के पद पर पदस्थ सुभाष सिंह का उनके पड़ोसी किराएदार के साथ सड़क पर विवाद हो गया। इस दर्जन युवक ने ACP को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यह पूरा विवाद वहां लगे CCTV में कैद हो गया।  

घर से गायब हुई लड़की तो परेशान होकर थाने पहुंचे परिजन, इधर मांग में सिंदूर लगाकर लौटी बेटी तो उड़ गए होश, बयान देने आई तो तैनात करनी पड़ी पुलिस फोर्स

दरअसल घटना पंचवटी नगर में उस समय घटी जब वह अपने शासकीय वाहन से घर लौट रहे थे। एसीपी के मुताबिक, वे जब अपने घर के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि धर्मेंद्र यादव नामक शख्स ने अपने दो लोडिंग वाहनों को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर रखा था। और सड़क के एक किनारे अपनी मोटरसाइकिल भी पार्क की हुई थी। इस कारण उनके शासकीय वाहन का पिछला हिस्सा मोटरसाइकिल से थोड़ा टकरा गया। 

MP में पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतरे, यात्रियों में मची चीख-पुकार

एसीपी का आरोप है कि इस मामूली टकराव के बाद धर्मेंद्र यादव और उसका एक अन्य साथी घर के बाहर आए और उन्होंने अपमानजनक गालियां दी। विरोध करने पर यादव ने पत्थर उठाकर उनके शासकीय वाहन को तोड़ने की धमकी दी और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। धर्मेंद्र यादव का साथी भी अधिकारी को धमकी देकर वहां से चला गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज एसीपी के पास उपलब्ध है। जिसे उन्होंने पुलिस को देकर इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m