सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। मजदूर ने पाई-पाई जोड़कर रकम इकट्ठा किया था. वह अपने लिए एक नई बाइक लेना चाहता था. लेकिन उसे क्या पता था कि उसके पास मौजूद उस पैसे की वजह से उसके अपने बच्चे की हत्या हो जाएगी. दरअसल उसके पास मौजूद रकम पर पड़ोसी की टेढ़ी नजर थी. यही वजह है कि उस पैसे को पाने के लिए उसने मजदूर के बच्चे का अपहरण कर लिया. 10 वर्षीय बच्चे को अगवा कर फिरौती मांगने वाला था. लेकिन बच्चे के विरोध करने पर पड़ोसी ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. मामले में पुलिस ने पड़ोसी रविपाल और उसकी सहायता करने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. Read More: सिर धड़ से अलग : 5 दिन से गायब बच्चे का घर के करीब मिला शव, नरबलि की आशंका, पुलिस संदेहियों से कर रही पूछताछ
बता दें कि बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तोरफा में एक मजदूर का 10 वर्षीय बेटा घर के सामने से रहस्यमय तरीके से 2 अक्टूबर को गायब हो गया था. जिसके बाद मासूम का शव 7 अक्टूबर को घर से करीब 500 मीटर दूरी पर नदी किनारे सिर धड़ से अलग बरामद हुआ था.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग बालक कक्षा 6वीं का छात्र था, जो 2 अक्टूबर 2024 की शाम को घर के पास खेल रहा था. शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. अगले दिन 3 अक्टूबर को बालक के माता-पिता ने चौकी बलंगी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने बालक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की. जिसके बाद टीम जांच में जुट गई. इस दौरान 6 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मोरन नदी के किनारे धवघटवा जंगल में एक सड़ा-गला शव मिला है, जिसकी पहचान गुमशुदा बालक के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या मानकर जांच तेज कर दी.
जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की सहायता से साक्ष्य जुटाए गए. वहीं मामले में संदिग्ध रविपाल से पूछताछ की गई, जिसके बयान बार-बार बदलने पर पुलिस को शक हुआ तो उससे और एक नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि 2 अक्टूबर को शाम करीब 4:00 बजे जब मृतक बालक के घर में कोई नहीं था, नाबालिग आरोपी ने उसे खेलने के बहाने बुलाकर नदी किनारे जंगल की तरफ ले गया. वहां रविपाल ने फिरौती मांगने के उद्देश्य से उसे जबरन जंगल के अंदर ले जाने की कोशिश की. मृतक ने इसका विरोध किया, तो रविपाल ने उसके गर्दन को दबाने का प्रयास किया. जब उसकी जान नहीं निकली, तो रविपाल ने मृतक की शर्ट का फंदा बनाकर उसके गले में डालकर हत्या कर दी, जिसमें नाबालिग ने भी उसकी सहायता की.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक बालक के पिता हाल ही में मोटरसाइकिल खरीदने की बात कर रहे थे. इसी जानकारी के आधार पर आरोपियों ने बालक का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. हालांकि, हत्या और गांव में लगातार खोजबीन के कारण वे फिरौती मांगने का साहस नहीं जुटा पाए. मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक