इमरान खान, खंडवा। खंडवा में तीन साल के मासूम की हत्या मामले (Child Murder Case in Khandwa) में खंडवा पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर लिया है। जादू-टोने की आशंका में परिवार से बदला लेने की नियत से वारदात को अंजाम दिया था। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के कारण इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था। उपचुनाव के प्रचार के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Former Chief Minister Kamal Nath) ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द ही न्याय का आश्वासन दिलाया था। सीएम के आश्वासन के दो दिन अंदर मामले का खुलासा खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में कर दिया।
खंडवा जिले के मूंदी में तीन साल के अक्षांश का हत्यारा उसका ही पड़ोसी श्रीराम निकला। अक्षांश की बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारे ने हत्या की वजह जो बताई वह भी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। हत्यारे ने पुलिस को बताया है कि मासूम अक्षांश के दादा पर उसे तंत्र मंत्र की आशंका थी। इसी वजह से पत्नी से भी विवाद हो रहे हैं। घर में अशांति का माहौल बना हुआ है। इस वजह से ही करीब डेढ़ महीने से अक्षांश के परिवार पर घात लगाए बैठा था।
पाइप से गला घोंटकर मारा था मासूम को
घर के किसी सदस्य को मारने की फिराक के बीच हत्यारे को मौका मिला और 20 अक्टूबर की दोपहर में बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी। मासूम को बाड़े में ले जाकर बड़ी ही बेरहमी से पाइप से गला घोंटा और उसके बाद उसके शव को टाट के बारे में भरकर एक सूने मकान में ठिकाने लगा दिया। मामले का खुलासा एसपी विवेक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया और बताया कि घटना गंभीर थी फ़ौरन एक टीम बनाई गई। बारीकी से पूरे मामले की जांच की गई सबूत जुटाए गए और अंत में हमारी टीम आरोपी तक पहुंची।
मासूम की हत्या पर जमकर हुई राजनीति
अक्षांश की मौत के बाद इस पर राजनीतिक रंग भी देखने को मिला। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में चुनावी सभाओं के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और न्याय का भरोसा दिलाया। राजनीतिक सरगर्मी के बीच दिल दहलाने वाले हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का पुलिस पर दबाव भी था। इस बीच शंका के आधार पर करीब 40 लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद श्रीराम पर शक गहराया और पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।