
बालोद. डौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशोपुर गांव से हत्या का मामला सामने आया है. जहां बुजुर्ग को पड़ोसी ने मौत के घाट उतार दिया और गांव से लगे तालाब में फेंक दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम घास काटने गए बुजुर्ग मनकुराम कोरेटी का विवाद गांव के ही गोपाल यादव से हुआ था. जिसके बाद देर शाम आरोपी ने बुजुर्ग को डंडे और हसिए से वार कर मौत के घाट उतार दिया और गांव के ही तालाब में फेंक दिया.

जब बुजुर्ग घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ढूंढने का काफी प्रयास किया. जिसके बाद बुजुर्ग की लाश गांव से लगे तालाब में मिली. इस पर ग्रामीणों ने शक के आधार पर आरोपी को पकड़ा. ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर रखा. मंगलवार की सुबह आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद डौंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश किया. बता दें कि मामले को सुलझाने में डौंडी थाना प्रभारी कैलाश मरई, ज्ञानेश चंदेल और टीम का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें :
- 70 से 73 नाम तय, ऐलान बाकीः आज आएगी BJP जिला अध्यक्षों के नाम की सूची! जानिए किसे मिलेगा मौका और किसे नहीं मिलेगी जिम्मेदारी…
- Lex Fridman: कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने PM मोदी का 3 घंटे लिया इंटरव्यू? पूछे प्रधानमंत्री के जीवन से संबंधित अनछुए सवाल
- दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी… ट्रेन के चार डिब्बे हुए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, गाड़ी की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला
- Bihar News: बेगूसराय में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई मौत
- क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम? अम्बेडकर भवन को हटाने पर भड़की मायावती, जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा?