मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर थाना ककरौली क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किया गया, जिससे आहत होकर लड़की ने जहर का सेवन कर लिया. लड़की की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
थाना प्रभारी (एसएचओ)ककरौली जितेन्द्र सिंह ने कहा कि एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में पीड़िता के पिता से शिकायत प्राप्त हुई थी. शुरूआती पूछताछ में पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि, आरोपी युवक उनके ही पड़ोस का रहने वाला है, जो आए दिन किशोरी के साथ छेडखानी करता है, युवक पीड़िता को काफी परेशान कर रहा था, जिसका किशोरी ने कई बार विरोध किया, लेकिन आरोपी युवक नहीं माना, जिससे तंग आकर शनिवार को उसने जहर खा लिया.
इसे भी पढ़ें – डॉक्टर ने 20 साल की स्नातक छात्रा को किया प्रपोज, युवती ने ठुकराया ऑफर, फिर डॉक्टर ने बंदूक की नोक पर…
एसएचओ ने कहा, शिकायत के आधार पर आरोपी अंशुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की छेड़छाड़ और पॉक्सो अधिनियम की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे जांच की जा रही है. एसएचओ ने कहा कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक