Rohtas Crime: बिहार के रोहतास जिले से शर्मनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में एक पड़ोसी पर 10 वर्षीय मासूम लड़के और 14 वर्षीय लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा है. पूरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. आरोपित युवक की पहचान करंज गांव निवासी हनुमान कुमार के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने दो सगे भाई-बहन के साथ जबरन कुकर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित की मां ने दर्ज कराई शिकायत

घटना की जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि, 21 फरवरी 2025 को दिनारा थाना में एक मां ने अपने पुत्र और पुत्री के साथ रेप किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, पड़ोसी हनुमान कुमार ने उसके 10 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी के साथ जबरन बलात्कार और यौन शोषण किया. जब पीड़ित बच्चों की मां ने पड़ोसी से इस बारे में सवाल किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज कर उसे धमकाया और वहां से भगा दिया. इसके बाद महिला ने दिनारा थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी हनुमान कुमार को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सफाई कर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप