राजुल तिवारी, सागर। बंडा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के परिजनों ने पड़ोसी युवकों पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी को बहला फुसला कर घर से ले गए थे। जहां उन्होंने उनकी बेटी से रेप किया। इस वजह से लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बांडा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। माता-पिता का कहना है कि पुलिस वालों ने कोई रिपोर्ट नहीं लिखी। इसलिए वे न्याय की आस में एसपी ऑफिस पहुंचे हैं।
बंडा थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं और क्षेत्रवासी आज सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए उन्होंने ने बताया कि बीते 8 मार्च को उन्हीं के क्षेत्र के निवासी दिनेश अहिरवार और अनिकेत अहिरवार उनकी बेटी को किसी रिश्तेदार के यहां जाने का कहकर ले गए थे। लौटने पर युवती ने बिना किसी से कोई बात किए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आकाशीय बिजली का कहरः घर में बिजली गिरने से आदिवासी महिला की मौत, परिवार के चार लोग झुलसे
परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दिनेश अहिरवार और अनिकेत अहिरवार ने गलत काम किया था। जिस कारण हताश होकर युवती ने ये कदम उठाया। परिजनों ने बताया कि इस संबंध में जब वे पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उनके बयान ठीक तरह दर्ज नहीं किए, बल्कि टीआई ने परिजनों को हड़काते हुए कहा कि ‘जहां जाना है चले जाओ, कोई कार्रवाई नहीं होगी’। निराश होकर आज परिजनों ने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सागर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक