कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया नगर शमशान घाट पहाड़िया पर रहने वाले पड़ोसियों के बीच रैंप बनाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में दलित परिवार के मां बेटे के साथ पड़ोसी लता श्रीवास्तव और उसके बेटे पवन श्रीवास्तव ने मारपीट कर दी। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर विश्वविद्यालय पुलिस ने इस मामले में पड़ोसियों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है।

Narsinghpur News: पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रह्लाद पटेल, अमरवाड़ा में जीत पर दिया ये बयान 

दरअसल नरेश माहौर और पवन श्रीवास्तव के मकान हाकिम सिंह वाली गली में एक दूसरे से सटे हुए हैं। जिसमें नरेश माहौर को अपनी बाइक रखने के लिए घर के दरवाजे पर रैंप बनानी थी। इससे पहले जब उसने रैंप बनाई थी, तो पड़ोसी पवन ने तोड़ दिया था। जिसके बाद बीते रोज जब नरेश ने दोबारा रैंप बनाने की कोशिश की, तो पवन और उसकी मां लता ने नरेश और उसकी मां मंगो बाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

अमरवाड़ा उपचुनावः विजयी बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र, कांग्रेस की पुनर्गणना की मांग खारिज

मारपीट पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें मां बेटे पड़ोसी पर हमला करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। विश्वविद्यालय थाने में पहले नरेश उसकी मां शिकायत करने पहुंच गए थे। इसके बाद पवन और उसकी मां भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट गाली गलौज और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m