कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाली का पानी निकालने को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मां बेटे के साथ मारपीट कर दी। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने फरियादी मां बेटे की शिकायत और वीडियो के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिए।

छेड़छाड़ करने वालों को युवतियों ने सिखाया सबकः भीड़ ने बदमाशों की कपड़ा फटते तक की पिटाई, वीडियो वायरल

दरअसल, ग्वालियर के उटिला थाना क्षेत्र के सौंसा गांव में रहने वाली रचना वाल्मिक अपने बेटे विशाल बाल्मिक के साथ थाने आ कर शिकायत कर बताया कि, जब वह अपने घर के बाहर नाली का पानी निकाल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले अब्दुल खान और उसका बेटे तोहिल खान वहां आ गए और विवाद करने लगे। विवाद होता देख रचना का बेटा विशाल भी वहां आया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया तो अब्दुल और उसके बेटे तोहिल खान ने विशाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

‘हनुमान मंदिर’ में लगी ‘अदालत’: 3 साल से चल रहा जमीनी विवाद ‘समझौते वाले मंदिर’ पर सुलझा, दोनों पक्षों ने खाई ‘झगड़ा नहीं करने’ की कसम

जब रचना ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो रचना के साथ भी दोनों ने मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना का वीडियो गांव के रहने वाले किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बना लिया। वहीं पुलिस ने रचना की शिकायत और वीडियो के आधार पर अब्दुल सलाम और उसके बेटे तोहिल खान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m