नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर बुधवार को दो कुत्तों द्वारा एक बच्चे पर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. यह शाहदरा जिले का बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर कुत्तों के मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके स्थित विश्वास नगर की गली संख्या 4 की है. पुलिस को दिए बयान में बच्चे के पिता तनुज नारंग ने बताया कि 22 जनवरी की रात करीब 07.30 बजे उनकी पत्नी बच्चे के साथ मंदिर से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाली महिला आशा गौर ने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला उनके दो कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुत्तों के मालिक सुनील गौर और उनकी पत्नी आशा गौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.