आरंग। संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी का नौकर ही निकला.

बता दें कि संस्कृति विभाग में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर जेआर. भगत के सेक्टर 17 स्थित शासकीय आवास में घुसकर आरोपी ने आलमारी तोड़कर 60 हजार नगद और एक मोबाइल को चोरी कर फरार हो गया था. डिप्टी डायरेक्टर ने 16 अक्टूबर को मंदिरहसौद थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने पड़ोसी के नौकर पर शंका जाहिर की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें …. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद: डिप्टी डायरेक्टर के सरकारी आवास से नगदी किया पार, छोड़ गए लैपटॉप और मोबाइल … 

मंदिरहसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि आरोपी अजय कुमार पटेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29500 रुपये नगद और एक मोबाइल को बरामद किया है. आरोपी को धारा 457,380 के तहत गिरफ्तार कर रायपुर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.