सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के हरसिद्धि थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने ही शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने पीड़ित परिवार से की ये डिमांड

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार से मेडिकल के लिए खुद का खर्चा उठाने और गाड़ी भाड़ा करने की डिमांड करने लगे. इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस पीड़ित के मेडिकल कराने के लिए खुद के पैसे और गाड़ी भाड़ा करने की डिमांड की है.

पीड़ित परिवार ने हरसिद्धि थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की प्रशासन के बड़े और आला अधिकारी इसपर क्या एक्शन लेते हैं. पीड़िता की जांच सहायता और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस का पीड़ित परिवार से ऐसा डिमांड करना अपने आप में शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बच्चों के विवाद में दंपती ने किसान के मुंह में मारा चाकू, हुई मौत