बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिर से इतिहास रच दिया है. एक्ट्रेस का नाम हॉलीवुड की प्रतिष्ठित ‘वॉक ऑफ फेम 2026’ (Walk Of Fame 2026) लिस्ट में शामिल हो गया है. ये सम्मान पाने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. मां बनने के बाद ये उपलब्धि हासिल करना उनके लिए और भी खास हो गया है.

35 अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में चमका दीपिका का नाम

बता दें कि हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 (Hollywood Walk Of Fame 2026) के लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ कुल 35 दिग्गजों में शामिल हैं. इस सभी को मोशन पिक्चर्स की कैटेगरी में चुना गया है. इस लिस्ट में हॉलीवुड के सुपरस्टार टिमोथी चालमेट, डेमी मूर, राशेल मैकऐड्म्स और रामी मालेक जैसे बड़े नाम भी हैं. पुरानी और नई पीढ़ी की अदाकाराओं को पछाड़कर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने खुद को एक अलग मुकाम पर पहुंचा लिया है.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

हॉलीवुड में भी छोड़ी दमदार छाप

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी काम किया है. उन्होंने ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ जैसी फिल्म से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं, इस लिस्ट का हिस्सा बनकर उन्होंने इंटरनेशनल मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा लिया है. इससे पहले साल 2018 में टाइम मैगजीन ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल किया था. इसके बाद TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड और फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ट्रॉफी अनवील करने का मौका पाकर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया था.

वॉक ऑफ फेम क्या है?

बता दें कि ये एक विशेष सम्मान है, जो हॉलीवुड बुलेवार्ड पर उन कलाकारों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया हो. इसका हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए एक ऐतिहासिक पल होता है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

लुई विटॉन और कार्टियर की ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लुई विटॉन और कार्टियर जैसी लग्जरी ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर हैं. ये उपलब्धि किसी भी भारतीय अभिनेत्री के लिए गौरव की बात है. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास कई बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं.