कई बार निर्माता बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से अच्छे कलेक्शन के लालच में फिल्म बनाने में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं और लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनका बजट मुट्ठी भर होता है, लेकिन वो अपनी कहानी के दम पर यह न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती है. साथ ही लोगों के दिमाग में अपनी एक अलग छाप छोड़ देती है. ऐसी ही एक फिल्म ‘मंजूमल बॉयज़’ (Manjummel Boys) नाम से भी है.

बता दें कि 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ‘मंजूमल बॉयज़’ (Manjummel Boys) देशभर में हिट रही है. मलयालम भाषा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपए की कमाई कर सभी को चौंका दिया है. इस फिल्म का निर्माण मलयालम फिल्म निर्देशक चिदंबरम ने किया था. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

IMDB पर भी मिली अच्छी रेटिंग

बता दें कि ‘मंजूमल बॉयज़’ (Manjummel Boys) में न तो विदेशी लोकेशंस हैं और न ही खूबसूरत वादियां. गांव की गलियों में शूट की गई यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है. इतना ही नहीं यह फिल्म साल 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई है. लोगों को फिल्म पसंद आई और यह उत्तर से लेकर दक्षिण तक हिट रही. इस फिल्म में जुबैन साहिर, श्रीनाथ भासी और बालू बर्गिस जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी इतनी मार्मिक थी कि दर्शक सिनेमाघरों में अपने आंसू रोकने में नाकाम रहे. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

फिल्म ‘मंजूमल बॉयज़’ (Manjummel Boys) ने केरल में 72.2 करोड़ और बांकी राज्यों के साथ विदेशी क्षेत्रों में 170.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, दुनिया भर में कुल 242.3 करोड़ की कमाई की है. यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है.