सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में काजी का एक लेटर सुर्खियों में है। शहर काजी अहमद अली ने लेटर जारी कर मुस्लिम नौजवान और मां बहनों से अपील की है कि, वें गरबे देखने और नवरात्रि मेले में नहीं जाए। शहर काजी कि दलील है कि माहौल बहुत गर्म चल रहा है। उसी के मद्देनजर उन्होंने अपने समाज के लोगों से यह अपील की है। गरबे को लेकर आयोजकों ने विभिन्न प्रकार की बयानबाजी सामने आई है।

आस्था या अंधविश्वासः कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें, नवरात्रि पर युवती ने तलवार से काटी जीभ, लोग बनाते रहे Video

काजी ने गुजारिश की है ‘समाज के लोग मेरी सलाह मानें जिससे किसी तरह का कोई विवाद पैदा नहीं हो’। मुस्लिम समाज के युवकों व महिलाओं को सलाह देते हुए शहर काजी ने एक पत्र जारी किया है। उनका कहना है कि लोग घरों में ही रहकर इबादत करें और रोजे रखें, न की गरबे देखने और मेले में जाएं। शहर काजी का कहना है कि इस पहल का मुस्लिम लोग स्वागत भी कर रहे हैं।

अतिथि शिक्षकों के बहाने कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशानः अरुण यादव बोले- 20 सालों से कर्मचारियों को बना रहे सिर्फ मूर्ख

बता दें कि पिछले महीने रतलाम और मंदसौर में हुई घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी को लेकर रतलाम शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम समाज के युवकों और महिलाओं के लिए ये पत्र लिखकर अपील की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m