दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद से उनका पूरा परिवार काफी दुखी है. सिनेमा जगत में भी काफी दुख का माहौल है. वहीं, अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल के बेटे करण अपने दादा की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा जी में प्रवाहित करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पूरी रीति-रिवाजों व पूजन के साथ गंगा जी में पिता की अस्थियों का प्रवाह किया है.

करण देओल ने प्रवाहित की अस्थियां
बता दें कि इस दौरान यहां परिवार के बाकी लोग नजर आ रहे हैं. अस्थि-विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया करण देओल ने ही किया है. एक्टर का परिवार आज सुबह करीब 11:00 बजे हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर क्षेत्र स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पर पहुंचा था, जहां पंडितों की उपस्थिति में धार्मिक संस्कारों के अनुसार धर्मेंद्र (Dharmendra) की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं हैं.
24 नवंबर को हुआ धर्मेंद्र का निधन
एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में हुआ था. आज से ठीक 5 दिन बाद यानी 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है, लेकिन अभिनेता अपने जन्मदिन को मनाने से पहले दुनिया को अलविदा कह गए हैं. धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने मुंबई में एक प्रेयर मीट भी आयोजित की थी. इसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


