प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में हुए हत्याकांड में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्याओं ने मंडूक पुष्कर में धरना देने के बाद सड़क पर उतर आए. जहां उन्होंने एबी रोड के दोनों ओर चक्काजाम कर दिया. जहां कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- जनता को राहत पैकेज जारी करें

चक्काजाम की स्थिति में मौके पर पहुंचे यातायात डीएसपी किरण शर्मा और सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर यातायात को शुरु करवाया. भीम आर्मी ने इस हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर सभी आरोपियों को फांसी दी जाए. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप सोनी को भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारिरयों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें ः प्रभारी मंत्री की लिस्ट पर नाराजगी, बीजेपी विधायक ने कहा- वो घाव अभी भरे नहीं है जो मुख्यमंत्री ने महाकौशल और जबलपुर को दिए

बता दें कि देवास जिले के नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिले थे. पुलिस को मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र केसरिया है. ये एक हिंदू संगठन का पदाधिकारी बी है. सुरेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पहले सुरेंद्र और उसके दोस्तों ने 5 लोगों की हत्या कर दी और इसके बाद सभी शवों को नमक और यूरिया डालकर दबा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन, नावों में सवार होकर जताया विरोध