प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुई नेमावर हत्याकांड मामले में सरकार सख्त नजर आ रही है. इस हत्याकांड के आरोपियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह चौहान के घर और दुकानों पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर ध्वस्त कर दिया. आरोपी का यह मकान और दुकान अवैध रुप से बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड को BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया सामाजिक कलंक, बोले- आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे
दरअसल आज यानी शुक्रवार को देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह नेमावर पहुंचे. जहां आरोपियों से जुड़े अवैध निर्माण की जानकारियां जुटाई. जिसके बाद आरोपियों के सभी अवैध निर्माण पर जेसीबी मशीन चलवाकर ढहा दिया.
इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप
आपको बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. लाशें 10 फिट गहरे गड्ढे में दफ्न कर दी थी. जिसका खुलासा 47 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थी. हत्याकांड में अब तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र और उसके दो साथी रिमांड पर हैं. जबकि 4 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार शाम जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी ने किया चक्काजाम, मांगे पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक