संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुए नेमावार हत्याकांड की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने निंदा की है. वीडी शर्मा ने इस जघन्य हत्या की निंदा करते हुए उसे सामाजिक कलंक बताया है.
वीडी शर्मा ने नेमावर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए उसे सामाजिक कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि बर्बर हत्याकांड के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नेमावर जैसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं है. जिस तरह से इस घटना के आरोपियों ने निर्दोषों की हत्या की है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है.
इसे भी पढ़ें ः किन्नर के साथ ट्रक ड्राइवर ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी. पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें कानून के माध्यम से सख्त से सख्त सजा दिलाने तक सरकार के प्रयास रुकेंगे नहीं.
इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप
बता दें कि देवास जिले के नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिले थे. पुलिस को मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र केसरिया है. ये एक हिंदू संगठन का पदाधिकारी बी है. सुरेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पहले सुरेंद्र और उसके दोस्तों ने 5 लोगों की हत्या कर दी और इसके बाद सभी शवों को नमक और यूरिया डालकर दबा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में जनता को सरकार ने दी राहत, बिजली दरों में 0.63 प्रतिशत की गई बढ़ोत्तरी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक