संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. जिले के सारधा गांव में शुक्रवार को नव विवाहिता के फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में लोगों के साथ हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर दिया है और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

मृतिका के परिजन शव का फोरेंसिक जांच और दोबारा पोस्टमार्टम करने की भी मांग कर रहे है. परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट है और जांच में डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पंचनामा के दौरान मृतिका के पास से कोई को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, तो फिर पोस्टमार्टम करने के दौरान सुसाइड नोट बरामद कैसे हो गया. मृतिका के परिजनों का आरोप है उसकी गला दबाकर हत्या की गई है, लेकिन मृतिका के ससुराल वालों का कहना है कि वह खुद से फांसी के फंदे में झूलते हुए छटपटा रही थी जिसे आनन-फानन में जमीन पर उतारा गया जिसके बाद देखा तो उसकी मौत हो गई थी.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले शुक्रवार को शाम 5 बजे लोरमी थाना के सारधा गांव में एक नवविवाहिता की मौत हुई थी. इस पूरे मामले में लड़की के मायके वालों का आरोप है कि जिस समय पुलिस की मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाकर शव को जब्त किया गया था वहीं परिजनों का आरोप है कि उस समय किसी तरह से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं की गई थी और अचानक जब शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया उस समय वहां पोस्टमार्टम करने के दौरान डॉक्टर को सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जो संदेह के घेरे में हैं. वहीं परिजनों द्वारा सैकड़ों की संख्या में आज सुबह से ही लोरमी थाने का घेराव किया गया है और उनकी मांगे हैं कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम गठित करके दोबारा की जाए और शव का फॉरेंसिक जांच भी करवाया जाए.

मृतका सविता राजपूत

वहीं मामले में दोनों मांगों को पूरी करने की बात एडिशनल एसपी सीडी तिर्की के द्वारा कही जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक लेब रायपुर भेजा जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके की सुसाइड नोट मृतिका ने खुद लिखी है या किसी ने साक्ष्य छुपाने की नियत से उसे जबर्दस्ती डाला है.

जिसके बाद आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में थाने के सामने धरना पर बैठे परिजनों द्वारा मुंगेली कलेक्टर और एसपी के आने और मांगे पूरी होने के बाद ही धरना प्रदर्शन खत्म करने की बात कह रहे हैं. वहीं अब देखना होगा की लोरमी में पोस्टमार्टम डॉक्टर आर एस आयाम और डॉक्टर प्रमिला दाऊ की मौजूदगी में की गई. जिसमें पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरो ने मृतिका की मौत फांसी लगाकर लटकने से बताया है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि नव विवाहिता का गला दबाकर हत्या की गई है और अब उनके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर लगातार मांग की जा रही है.

फिलहाल इस पूरे मामले मे पुलिस जांच के दौरान संदेह के दायरे में मृतिका के पति नितेश उर्फ नितेन्द्र राजपूत, उसके माता और पिता को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.