Nepal Coup: नेपाल में तख्तापलट हो गया है। जेन-जी प्रदर्शनकारियों (Nepal Gen-Z Protest) के उग्र आंदोलन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने अपना इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने केपी शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। ओली को सेना हेलिकॉप्टर से अ‍ज्ञात स्थान पर ले गई है। पीएम केपी ओली के इस्तीफे के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारिय़ों ने संसद भवन समेत राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट को आग लगाकर फूंक दिया है। वहीं गोली चलाने वाले जवानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। Gen-Z का कहना है कि गोली चलाने वाले आरोपी जवानों पर कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही मौजूद संसद को भंग कर चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) समेत 6 मंत्रियों के निजी आवास में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारता दिख रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने रवि लामिछाने को जेल से बाहर निकाला

प्रदर्शनकारी ने नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को नक्खू जेल से बाहर निकाल लिया है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर लामिछाने को जेल से बाहर निकाला।

फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर तुरंत एक्शन की मांग

काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इधर नेपाल आंदोलनकारियों ने मांग की है कि 8 सितंबर को हुए प्रदर्शन में फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर तुरंत एक्शन हो।

 काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने लोगों से की शांती बरतने की अपील

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि संयम बरतें और शांति रखें। क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं। आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है। अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का. आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें। साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें। लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना ज़रूरी है।

एयर इंडिया ने रद्द की दिल्ली से काठमांडू की विमान

नेपाल में मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान को रद्द कर दिया है। दिल्ली–काठमांडू–दिल्ली रूट पर चलने वाली उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 आज रद्द कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m