रामकुमार यादव, अंबिकापुर। नगर पालिक निगम अंबिकापुर में चल रहे SLRM परियोजना अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं निपटान व्यवस्था के अध्ययन के लिए नेपाल सरकार में संयुक्त सचिव सहित 10 अधिकारी शुक्रवार को पहुंचे.

नेपाल सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री केदार प्रसाद केनेरू के नेतृत्व में पहुंचे अध्ययनदल में तीन महिला व सात पुरुष हैं, इनमें नेपाल के दो शहरों के मेयर भी हैं. अध्ययनदल ने नगर निगम के स्वच्छता दीक्षा केंद्र में अंबिकापुर मॉडल का विस्तृत अध्ययन करने के साथ SLRM सेंटर का भ्रमण कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ले रहा है. एसएलआरएम सेंटर जहां ठोस एवं तरल अपशिष्ट को अलग-अलग कर नगर निगम को साफ स्वच्छ रखा गया है, इसकी वे पूरी जानकारी ले रहे हैं.

अध्ययन दल में इन लोगों की भागीदारी

नेपाल सरकार में संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पानेरू के नेतृत्व में आए दल में प्रबीन श्रेष्ठा, ऋषिराज श्रेष्ठ, तुलसी नारायण महाराज, महेंद्र कुमार सपकोता, यमलाल गिरी, कल्पना राय, आएशा खातून, ज्ञानेंद्र पाराजुली, सकिना खातून और देव कुमार सुबेदी शामिल हैं.