नेपाल के बीरगंज, जनकपुरधाम और गोलबाजार में शुक्रवार और शनिवार (26-27 दिसंबर 2025) को बड़े प्रदर्शन हुए। ये प्रदर्शन बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंदुओं की दो हत्याओं के खिलाफ थे। 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को झूठे ईशनिंदा आरोप में भीड़ ने मार डाला और शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी। इसके बाद 24 दिसंबर को अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भी भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया।
इन घटनाओं के बाद नेपाल में ‘राष्ट्रीय एकता अभियान’ नामक हिंदू अधिकार संगठन ने गोलबाजार में विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने ईस्ट-वेस्ट हाईवे जाम किया और ‘हिंदुओं की हत्या बंद करो’ व ‘अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करो’ जैसे नारे लगाए। संगठन के जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना है।
इसके साथ ही शनिवार (27 दिसंबर 2025) को मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए नेपाल ने बीरगंज में रैली निकाली। उन्होंने हत्याओं की निंदा की और हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया। ये प्रदर्शन दर्शाते हैं कि नेपाल में भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों में गहरी चिंता और गुस्सा है।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सिरहा में राष्ट्रीय एकता अभियान के जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के जरिए बांग्लादेश सरकार पर अल्पसंख्यकों की जिंदगी और सुरक्षा की गारंटी के लिए दबाव डालना चाहते हैं।जब तक ऐसी घटनाएं खत्म नहीं हो जातीं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
शनिवार को नेपाल के एक मुस्लिम ग्रुप जमीयत उलेमा-ए नेपाल, बारा और परसा जिला समितियों ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के खिलाफ परसा जिले के बीरगंज में एक रैली निकाली।जमीयत उलेमा-ए नेपाल के उपाध्यक्ष मौलाना अली असगर मदनी के नेतृत्व में हुई इस रैली में मुस्लिम नेताओं और आम लोगों ने हिस्सा लिया.
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने दीपू चंद्र दास के कातिल को फांसी देने और हिंदुओं की हत्याएं बंद करने के नारे लगाए।बांग्लादेश सरकार और मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद के भी नारे लगे।हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।इससे पहले शुक्रवार को जनकपुरधाम में महिला अभियान जनकपुरधाम के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में एक प्रदर्शन भी किया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


