उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत दौरे पर आने वाले हैं. नेपाल के पीएम मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचेंगे, जहां बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे. उनकी सुरक्षा में 1000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी लगेगी. महाकाल में 2 जून को 11 से 12 बजे का समय रिजर्व किया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर दौरे पर भी रहेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ डिनर करेंगे. 3 जून को नेपाल रवाना होंगे.

पीएम के साथ बेटी और 50 लोग भी रहेंगे शामिल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे. पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड पहली बार आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं. प्रचंड के साथ बेटी गंगा भी भारत आ रही है. इसके अलावा करीब 50 लोग भी इस दौरे पर उनके साथ रहेंगे. प्रचंड 2 जून को इंदौर आएंगे और 3 जून को वापस लौट जाएंगे. इसी दौरान वे उज्जैन भी जाएंगे.

MP TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, थोक में IAS अफसरों का तबादला, अतिरिक्त प्रभार भी मिला, देखिए पूरी लिस्ट

इंदौर में सीएम के साथ पीएम करेंगे डिनर

नेपाल के पीएम के दौरे की तैयारियां के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक नेपाल के पीएम के साथ मंत्रिमंडल के कुछ साथी चुनिंदा अफसर और कुछ जनरलिस्ट भी दौरे में शामिल होंगे. प्रचंड 2 जून को इंदौर आएंगे. उज्जैन जिला प्रशासन के मुताबिक 2 जून को 11:00 से 12:00 का समय रिजर्व किया गया है. उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल भी रहेंगे. इंदौर जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक उज्जैन से लौटकर प्रचंड इंदौर रुकेंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में डिनर देंगे. 3 जून को प्रचंड इंदौर से रवाना होंगे.

CM शिवराज ने सलकनपुर धाम में रखी ‘देवी लोक’ की आधारशिला: कहा- मां की प्रेरणा से हो रहा ये काम, माता के 9 रूपों की होगी स्थापना

सुरक्षा में 1000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की लगेगी ड्यूटी

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हवाई मार्ग से इंदौर आएंगे, वहां से सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचेंगे. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वापस इंदौर लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल आने की संभावना है. प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट प्रोग्राम रहेगा. सुरक्षा के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. सुरक्षा के लिए बाहर से भी उज्जैन को पुलिस फ़ोर्स व अधिकारी मिले है. जिसको लेकर विशेष रणनीति बनाई जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus