
Nepal Protest : नेपाल में राजशाही की बहाली की मांग को लेकर बवाल शुरू हो गया है. हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजधानी काठमांडू में तनावपूर्ण स्थिति हो गई है. राजशाही समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. स्थिति बिगड़ने के बाद तिनकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. 10 बजे तक त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. उड़ान भरने और लैंडिंग करने वाली सभी उड़ानों पर रोक दिया है. हिंसक प्रदर्शन में 1 प्रदर्शनकारी की मौत की खबर है.

Nepal Protest : राजशाही की बहाली की मांग और विरोध प्रदर्शन
साल 2008 में संसद ने नेपाल से राजशाही को समाप्त कर धर्मनिरपेक्ष, संघीय, लोकतांत्रिक गणराज्य देश घोषित किया था. हाल के वर्षों में राजशाही की बहाली की मांग ने जोर पकड़ लिया है. यह मांग उस समय और तेज हो गई जब पूर्व राजा ग्यानेंद्र ने 19 फरवरी को लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जनता से समर्थन की अपील की.
नेपालमें राजशाही की पुनर्स्थापना और हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हो गईं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, इमारतों और वाहनों में आग लगा दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं. स्थिति को काबू रखने के लिए नेपाली सेना को भी तैनात किया गया है.
हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत
प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से 29 वर्षीय सबीन महर्जन नामक एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने पुष्टि की कि वह इलाज के दौरान दम तोड़ चुका है।
गृह मंत्रालय में आपात बैठक
नेपाल में बढ़ते तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय में सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री रमेश लेखक ने की, जिसमें नेपाल पुलिस के आईजी दीपक थापा, सशस्त्र प्रहरी बल के आईजी राजू अर्याल, नेपाली सेना के प्रधान सेनापति अशोक राज सिग्देल और खुफिया विभाग के प्रमुख हुतराज थापा भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के बाद गृह मंत्री द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदर्शन की घटनाओं के लिए पूर्व राजा ग्यानेंद्र को जिम्मेदार ठहराने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर शाम 7 बजे आयोजित की गई, जिसमें देश की वर्तमान स्थिति और सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें