PM Modi meets Indian Women’s blind cricket team: महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए नेपाल को फाइनल में 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शुरुआत से लेकर अंत तक अजेय रहते हुए देश का गौरव बढ़ाया। खिताब जीतने के बाद भारत लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम से मुलाकात कर उनकी सफलता का सम्मान किया। इस दौरान PM ने सभी का लड्डू खिलाकर स्वागत किया। वहीं सभी प्लेयर्स ने मिलकर पीएम को साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से की मुलाकात, मिली साइन की हुई बैट-गेंद
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से खिलाड़ियों को आमंत्रित किया। इस मुलाकात के दौरान टीम ने पीएम मोदी को सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला एक विशेष बल्ला भेंट किया। पीएम मोदी ने भी इस सम्मान का प्रत्युत्तर देते हुए एक गेंद पर अपने हस्ताक्षर किए और खिलाड़ियों से आत्मीय बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने टीम की प्रेरणादायक उपलब्धि की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि “आप सभी ने न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि पूरे देश को प्रेरणा दी है। आपकी मेहनत, टीम वर्क और जज़्बा आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल हैं।”
खिताब जीतने पर पीएम मोदी का था विशेष संदेश
भारतीय टीम के फाइनल जीतते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देते हुए कहा था: “महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई। इससे भी अधिक गौरवान्वित करने वाली बात यह है कि टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, टीम वर्क और समर्पण की मिसाल पेश की है। हर खिलाड़ी अपने आप में चैंपियन है। यह सफलता देश की नई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
भारत लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
विश्व चैंपियन भारतीय टीम के स्वदेश लौटते ही एयरपोर्ट पर अद्भुत माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में मौजूद फैंस तिरंगा लहराते हुए टीम का स्वागत करने पहुंचे। चारों ओर देशभक्ति के नारे गूंज रहे थे और हर खिलाड़ी का सम्मान हर्ष और गर्व से भरा हुआ था। फैंस की खुशी साफ दर्शाती थी कि इस जीत ने पूरे देश के दिलों को छू लिया है।
फाइनल में भारत की धमाकेदार जीत
फाइनल मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 12 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की ओर से फुला सरेन ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 44 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जबकि करुना ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर टीम की जीत को आसान किया। इस जीत से पहले भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को केवल 9 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
पहला ही वर्ल्ड कप और भारत बना चैंपियन
महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला संस्करण था और भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार में ही ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीम के शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी जुनून और तालमेल सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



