वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की रविवार को भव्य स्वागत की तैयारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अतिथि गणमान्य व्यक्ति के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं.

देउबा एक से तीन अप्रैल तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यूपी संस्कृति विभाग ने रंगारंग और विस्तृत व्यवस्था की है. क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सुभाष चंद्र यादव के अनुसार, “हवाई अड्डे से काशी विश्वनाथ धाम तक के मार्ग में 15 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सीरीज आयोजित की जाएगी.”

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मथुरा, बांदा, सोनभद्र, अमेठी, अयोध्या, ललितपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, कौशांबी, वाराणसी और प्रयागराज सहित विभिन्न स्थानों के लोक कलाकार लोक नृत्य करेंगे. वाराणसी में देउबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. वह ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर भी जाएंगे.