दिल्ली। नेपाल सरकार ने भारत को चिढ़ाने वाला एक और कदम उठाया है। सरकार ने सभी भारतीय न्यूज चैनलों को बंद करने का ऐलान किया है।
माना जा रहा है कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के इशारे पर ये भारत विरोधी कदम उठाया गया है। नेपाल के केबल टीवी आपरेटरों ने बताया कि देश में दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज चैनलों के सिग्नल बंद कर दिए गए हैं। वैसे इस बारे में सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। नेपाल के एक चैनल ऑपरेटर ने बताया कि, हमने भारतीय चैनलों के सिग्नल बंद कर दिए हैं।
दरअसल, नेपाल के मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स ने यह कदम पूर्व उपप्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ के उस बयान के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया को तत्काल नेपाल सरकार और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ निराधार प्रोपेगेंडा रोक देना चाहिए। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर श्रेष्ठ ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि कुछ भारतीय न्यूज चैनल नेपाल सरकार के खिलाफ बिना वजह दुष्प्रचार करने में लगे हैं।