नई दिल्ली. रोहिणी साउथ इलाके में नशे की लत को पूरा करने के लिए एक युवक ने चाचा के घर से लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बिना अलमारी का ताला तोड़े वारदात को अंजाम देने पर पुलिस को परिवार के किसी सदस्य पर शक हुआ. घटना के बाद से फरार भतीजे विकास को पकड़ने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गहनों के खरीदार मंगोलपुरी निवासी सुरेंद्र उर्फ गोल्डी (40) को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, विकास (26) चाचा के साथ ही रोहिणी सेक्टर-2 में रहता है. 24 जनवरी को पुलिस को घर में चोरी की सूचना मिली. शिकायतकर्ता नरेंद्र शौकीन ने बताया कि किसी ने उनकी आलमारी से लाखों के गहने चुरा लिए हैं. जांच में पुलिस को पता चला कि बिना ताला तोड़े चोरी हुई है. पुलिस ने घर के किसी सदस्य के चोरी में शामिल होने का शक जताया. पीड़ित ने बताया कि भतीजा विकास भूतल पर रहता है और नशे का आदी है. घटना के बाद से विकास गायब था. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विकास की तलाश शुरु कर दी. कुछ ही देर बाद पुलिस ने इलाके से विकास को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया. गहनों को उसने मंगोलपुरी के सुरेंद्र को बेच दिया.