मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने का मामला सामने आया है। यहां भतीजे ने ही अपने ताऊ की हत्या कर डाली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 15 हजार रिश्वत लेते वनपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
दरअसल, जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना जौरा में सत्यराम करन किराए के मकान में रहते थे। आज सुबह 4 बजे जब सत्यराम अपनी खटिया पर सो रहा था तभी रात को उसके भतीजे ने किसी भारी वस्तु से सिर और काई जगह प्रहार किया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं परिजन गिर्राज का कहना है कि मैं रात को घर पर नहीं था। तो सुबह बड़ी भाभी का फोन आया कि ताऊ का मर्डर हो गया है। मैं तुरंत घर पहुंचा तो पाया कि ताऊ मृत अवस्था में पड़े हुए है। जिसके बाद मैं थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं अपने बड़े भाई पर आरोप लगाया है कि उसी पर हमें शक है और वही घर से फरार है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम जौरा पीएम हाउस में कराया कर घरवालों को दे दिया है।
युवक ने किया सुसाइड: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इधर मामले पर जौरा पुलिस का कहना है कि पुराना जौरा क्षेत्र के अलख मंदिर के पास सत्यराम करन उम्र 60 वर्ष का किसी भारी वस्तु को सिर पर पटक कर हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि सत्यराम के भतीजे रणवीर ने मर्डर किया है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H