रायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी ने राज्यसभा के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिया. विधानसभा सचिवालय में नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे.
वहीं विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या अधिक होने के लिहाज से बीजेपी चुनावी मैदान से पहले ही बाहर हो गई थी. लिहाजा बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. इस तरह से नेताम और तुलसी दोनों ही राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए जाएंगे.
प्रत्याशी चयन का फैसला हाईकमान का- भूपेश बघेल
राज्यसभा नामांकन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज तुलसी जी और फूलोदेवी नेताम ने नामांकन दाखिल किया है. महज अब औपचारिकता ही बाकी है, राज्यसभा सांसद के निर्वाचन की. मैं दोनों को बधाई देता हूँ. बस्तर से पहली बार कोई राज्यसभा पहुँच रहा है ये गर्व की बात है. प्रत्याशी चयन के मापदंड पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह हाईकमान का फैसला है और हम सबकी इसमें सहमति है.
छत्तीसगढ़ियों की आवाज़ को लगातार उठाती रहूँगी- फूलोदेवी
फूलोदेवी नेताम ने कहा कि बस्तर की आवाज, आदिवासियों की आवाज, महिलाओ की आवाज, छत्तीसगढ़ की आवाज को मैं लगातार राज्यसभा के उठाती रहूंगी. सभी आला नेताओं को मैं धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बस्तर को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिया है.
मुझसे कोई पूछेगा तो कहूँगा मैं छत्तीसगढ़ से हूँ- तुलसी
तुलसी ने कहा कि अब मुझसे कभी भी, कहीं भी कोई पूछेगा कि आप कहाँ से है, तो मैं कहूंगा कि मैं छत्तीसगढ़ से हूं. राज्य के मुद्दों को राज्यसभा में उठाता रहूंगा. साथ ही मैं अब से लगातार छत्तीसगढ़ आता रहूंगा.