दुनिया के कई हिस्सों में लड़ाई एक बार शुरू हुई तो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. खासतौर पर इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध में अब एक नया मोड़ आ गया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वे गाजा पट्टी पर पूरी तरह सैन्य कब्जा करके ही मानेंगे. यह जानकारी इजरायली पत्रकार अमित सेगल ने चैनल 12 के जरिये दी है. उनके मुताबिक इजरायल अब फैसला कर चुका है कि वो गाजा पट्टी पर अपना पूर्ण नियंत्रण करेगा. नेतन्याहू के इस फैसले से हमास के साथ सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत अधर में लटकती नजर आ रही है.

इजरायल की मीडिया के मुताबिक, गाजा पर फुल कैप्चर के नेतन्याहू के प्लान को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. उनकी कैबिनेट में शामिल कई मंत्रियों का कहना है कि नेतन्याहू ने गाजा को लेकर निजी चैट में ‘गाजा पर कब्जे’ जैसी टर्म का इस्तेमाल किया है, जो बताता है कि वह गाजा को बख्शने के मूड में नहीं है.

इतना ही नहीं नेतन्याहू ने गाजा में हमास के सैन्य ढांचे को पूरी तरह नष्ट करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने अप्रैल 2025 में गोलानी ब्रिगेड को राफाह, बेत हनून और बेत लाहिया जैसे क्षेत्रों में हमास के बचे हुए ठिकानों को खत्म करने का आदेश दिया था.

इजरायली सेना ने दावा किया है कि गाजा के लगभग 70 फीसदी हिस्से पर उनका कब्जा हो चुका है. गोलानी ब्रिगेड जैसे विशेष दस्तों को हमास के हथियारों और सुरंगों को नष्ट करने का काम सौंपा गया है. नेतन्याहू का लक्ष्य हमास को सैन्य और शासन दोनों स्तरों पर खत्म करना है. उन्होंने गाजा के विसैन्यीकरण (demilitarization) और हमास के पूर्ण खात्मे को अपनी प्राथमिकता बताया है.

‘हम कार्रवाई नहीं करेंगे, तो बंधक मर जाएंगे‘

इजरायल के पीएम नेतन्याहू के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा – ‘अगर हम अब कार्रवाई नहीं करते, तो बंधक भूख से मर सकते हैं और गाजा हमेशा के लिए हमास के कब्जे में रह जाएगा.’ इजरायली सुरक्षा कैबिनेट जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप देगा. आपको बता दें कि अभी तक इजरायल की सेना गाजा का लगभग 75 फीसदी इलाके पर कब्जा कर चुकी है. अब बाकी उन हिस्सों में भी सेना घुस सकती है, जिनमें बंधकों के छिपे होने की आशंका है.

नेतन्याहू के मंसूबों से सीजफायर वार्ता की राह में रोड़ा

हमास ने मई 2025 में सीजफायर को लेकर अमेरिकी मध्यस्थ स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार किया था, जिसमें 10 बंधकों की रिहाई के बदले 70 दिनों के युद्धविराम पर बातचीत शामिल थी. हालांकि, नेतन्याहू ने इसे खारिज करते हुए कहा कि युद्धविराम तभी संभव है जब हमास पूरी तरह हथियार डाल दे और गाजा पर नियंत्रण छोड़ दे.

नेतन्याहू ने जुलाई 2025 में कहा कि युद्धविराम के लिए हमास को अपनी सैन्य क्षमता छोड़नी होगी, जिसे हमास ने ठुकरा दिया. इस असहमति ने मार्च 2025 के बाद से किसी भी बड़े युद्धविराम समझौते को असंभव बना दिया.

कोशिशों के बावजूद दोनों पक्षों की बार-बार सीजफायर वार्ता फेल

अमेरिका, मिस्र और कतर जैसे मध्यस्थों की कोशिशों के बावजूद दोनों पक्षों की सीजफायर वार्ता बार-बार बाधित हो रही है.वहीं, हमास से हथियारों को लेकर भी बात बिगड़ गई है. हमास ने गाजा की सुरंगों में रॉकेट्स और हथियारों का जखीरा बना रखा है, जिसमें ईरान से मिले हथियार और क्रूड रॉकेट टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं. इजरायल का दावा है कि हमास इन हथियारों का इस्तेमाल नागरिकों को ढाल बनाकर करता है, जिससे युद्ध और जटिल हो गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m