बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्मी परिवार में से एक कपूर खानदान को लेकर नेटफ्लिक्स ने एक नई डॉक्युमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ (Dining With The Kapoors) का ऐलान किया है. जिसमें नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ये 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है.

कपूर फैमिली पर बनी डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि इस डॉक्युमेंट्री का कॉन्सेप्ट बेहद दिलचस्प है. इसमें सिनेमा के इतिहास को खाने और पारिवारिक परंपराओं के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में राज कपूर के दौर से लेकर आज की नई पीढ़ी तक की कहानी होगी यानी पर्दे के पीछे की वो बातें, सामने आएंगी जो शायद ही कभी सार्वजनिक हुई हों. नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है… और आप सब आमंत्रित हैं!’
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
इस भव्य डॉक्युमेंट्री में कपूर परिवार के कई सदस्य एक साथ दिखाई देंगे. जिनमें रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, अर्मान जैन, जहान कपूर, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा, सभी युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. वहीं उनसे बड़ी पीढ़ी से रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
परिवार के कई सदस्य होंगे शामिल
कपूर परिवार के सदस्यों के अलावा इस भव्य डॉक्युमेंट्री में सैफ अली खान, भरत साहनी, मनोज जैन, निताशा नंदा, कुणाल कपूर, शायरा कपूर, नीला कपूर, जतिन पृथ्वीराज कपूर, कंचन देसाई, नमिता कपूर और पूजा देसाई के नाम शामिल हैं. लेकिन आलिया भट्ट ना तो पोस्टर में नजर आ रही हैं और ना ही उनके डॉक्यूमेंट्री में होने की कोई खबर सामने आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

