दिल्ली। सोशल मीडिया और न्यू एज टेक्नालाजी इन दिनों बवाल की वजह बन गए हैं। नेटफ्लिक्स पर लांच हुई एक मूवी से पूरे ब्राजील में बवाल हो गया है। जो दुनिया के कई देशों में फैल गया है।

नेटफ्लिक्स पर एक ब्राजीलियन फिल्म में जीसस क्राइस्ट को समलैंगिक के रूप में दिखाया गया है। इसके बाद से ही ब्राजील के कई इलाकों में फिल्म को लेकर भारी विरोध हो रहा है। देश में इसके विरोध में हिंसा भी हो रही है। फिल्म में जीसस को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें की गई हैं। जिसको लेकर पूरी दुनिया के ईसाई समुदाय में काफी रोष है।

फ़िल्म को नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर को ब्राजील में रिलीज़ किया गया। इसके बाद से लोग इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। Change.org पर एक ऑनलाइन याचिका भी फिल्म के विरोध में की गई है। याचिका में लोगों से स्केच कॉमेडी ग्रुप ‘पोर्टा डॉस फंडोस’ द्वारा बनाई गई फ़िल्म को हटाने की मांग की गई है।